डेली संवाद, नई दिल्ली। Cannes Film Festival 2024: कांस फिल्म फेस्टिवल और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का नाता बेहद पुराना है। ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ साथ इस बार कियारा आडवाणी और अदिति राव हैदरी भी हिस्सा रही।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
कान्स नियमित ऐश्वर्या ने 2002 में फिल्म महोत्सव में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की। 22 साल से इस रेड कार्पेट (Red Carpet) में उनके एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिले हैं।
ऐश्वर्या राय की ग्रैंड एंट्री
इस बार भी उनका इंतजार बेसर्बी से किया जा रहा है। ऐश्वर्या राय ग्रैंड एंट्री के बाद से ही हर तरफ बस उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। इस बार उन्होंने मोनोक्रोमैटिक लुक चुना जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था।
विश्व सुंदरी का लुक इतना कमाल था कि यूजर्स इसमें कोई कमी नहीं निकाल पाए। हालांकि पुराने लुक की बात करें तो ऐश्वर्या राय किसी ना किसी कारण ट्रोल हो चुकी हैं।
2002 में ऐश्वर्या राय का पहला look
ऐश्वर्या राय ने पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में पीली रंग की सारी पहनी जिसमें वो काफी सुन्दर लगी। फैंस ने उनका ये इंडियन लुक बेहद पसंद आया था और खुब तारीफ की थी। वो इस कांस में शाहरुख खान के साथ आई थी।

चलिए जानते हैं उनके पुराने लुक्स में क्या हुई थी Fashion Mistake-
- 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ब्लैक और सिल्वर सीक्वेंस वाली बॉडी फिट ड्रेस पहनकर पहुंची थी, इसके साथ उन्होंने एक बड़ी सी हुडी कैरी की थी। वैसे तो ऐश ने सबसे हटकर लुक चुना था लेकिन लोगों को यह खास पसंद नहीं आया। कुछ ने तो इसे समोसा ड्रेस तक कह डाला था।

2. ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022’ में एक्ट्रेसने इटैलियन लग्जरी फैशन डिजाइनर Domenico Dolce एंड Stefano Gabbana के फैशन हाउस Dolce & Gabbana का डिजाइन किया हुआ 3डी कस्टम फिट गाउन पहना था। हालांकि लोगों को ये लुक भी खास पसंद नहीं आया, उनके कहना है कि वह अब बूढ़ी लगने लगी है।
3. इससे पहले वह इंडियन डिजाइनर गौरव गुप्ता लाइट पर्पल कलर का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरी थी। उस दौरान भी ऐश्वर्या राय का एक्सपेरिमेंट लोगों का दिल जीत नहीं पाया। फैंस ने साफ कहा था कि वह इससे बेहतर पहन सकती थी।
4. 72वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन सफेद ड्रेस में रेड कार्पेट पर छा गई थी। उनका आउटफिट और मेकअप तो ठीक था, मगर व्हाइट लुक के साथ गोल्डन नेलपेंट लगाकर उन्होंने अपना पूरा लुक खराब कर लिया था। उनकी यह सबसे बड़ी फैशन मिस्टेक थी।
5. ऐश्वर्या राय की पर्पल लिपस्टिक को भला कौन भूल सकता है। जब उन्होंने कान के रेड कारपेट पर वॉक किया तो उनके आउटफिट से ज्यादा उनकी लिपस्टिक की चर्चा हुई। लिपस्टिक का वह कलर उन पर बिल्कुल नहीं जच रहा था, जिसके कारण उन्हें लोगों से बहुत कुछ सुनने को मिला।

6. साल 2003 में ऐश्वर्या नीता लुल्ला के ट्रेडिशनल वियर में कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर पहुंची थी। इस दौरान वह ग्रीन गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ स्लीपर्स पहनकर पहुंच गई थी। इसी चप्पल के कारण लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
7. 2019 में ऐश ने Jean-Louis Sabaji का वन-शोल्डर गोल्डन मैटेलिक फिश-कट गाउन कैरी किया था। ऐश्वर्या का आउटफिट तो ठीक था लेकिन आउटफिट से ज्यादा उनके ईयर मेकअप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान उन्होंने कुछ नया ट्राई करने की सोची लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई।

साल 2024 का look
77वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना होने के दौरान ऐश्वर्या राय को देखकर मालूम हुआ कि उनके हाथ में चोट लगी है। इस लुक की लोगो ने खूब तारीफ की है।

कान्स से कियारा का पहला लुक आया सामने
बॉलीवुड हसीना कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने रेड कार्पेट से पहले मीडिया इंट्रैक्शन के लिए रेडी लुक से ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। रेड कार्पेट पर वॉक करने से पहले एक्ट्रेस ने फ्रेंच रिवेरा से अपना पहला लुक फैंस के लिए शेयर किया है। उनकी खूबसूरत तस्वीरें देख फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम