डेली संवाद, रांची। ED Raid: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच बड़ी खबर है। खबर है कि ईडी (ED) ने अभी भी बड़ी कार्रवाई की है। ईडी (ED) ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के पीएस (निजी सचिव) संजीव कुमार लाल के यहां ताबड़तोड़ छापामारी की है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
ईडी की टीम एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी की टीम को 25 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। इसके अलावा, पुंदाग के सेल सिटी में भी ईडी की टीम (ED Raid) पहुंची हुई है। वहां पथ निर्माण विभाग से जुड़े इंजीनियर के यहां छापमारी चल रही है।
देखें VIDEO
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
प्रारंभिक सूचना है कि 23 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम (Virendra Ram) से जुड़े मामले में यह छापमारी चल रही है। वीरेंद्र राम के पास सवा सौ करोड़ की संपत्ति का ईडी ने खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 24 से ज्यादा छात्रों पर FIR दर्ज