डेली संवाद, जालंधर। NEET UG 2024 Exam Hindi News- देश भर में आज नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (NEET Exam) है। नीट की परीक्षा के लिए पंजाब समेत देश के अलग अलग राज्यों में कई सैंटर बनाए गए हैं। इस बार 25 लाख से ज्यादा छात्र NEET Exam में शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
NEET Exam दोपहर दो बजे शुरू होगी और पांच बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ नियम बनाए हैं, जिनका सख्ती से पालन करना होगा। परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कॉर्ड के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थियों को अपनी 4 पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रखना होगा।
ये डाक्यूमेंट लाना जरूरी होगा
इन फोटो का इस्तेमाल एडमिट कार्ड, हाजिरी रिकार्ड व अन्य दस्तावेजों पर किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को कोई पहचान पत्र जिनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटरकार्ड आदि शामिल हैं, को साथ लाने के निर्देश दिए हैं। इन पहचान पत्रों की अलग से फोटोकापी भी अपने साथ लाना होगा।
दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी लाना अनिवार्य
वहीं दिव्यांग परीक्षार्थियों को अपने साथ दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी लाना अनिवार्य है। अगर परीक्षार्थी अपने साथ पीने के पानी की बोतल लेकर आता है तो वह बोतल पारदर्शी होनी चाहिए, जिस पर कोई लेबल भी न लगा हो।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इसके अलावा बच्चों को एनटीए की ओर से उनके पहनावे आदि के बारे में जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जा चुकी है, जिनका पालन सख्ती से करना होगा। नीट की परीक्षा के माध्यम से देश के अलग अलग राज्यों के मेडिकल कालेज में एडमिशन होगा।