डेली संवाद, गुजरात। Blast News: गुजरात से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि साबरकांठा के वडाली के वेदा गांव में ऑनलाइन पार्सल ब्लास्ट (Online Parcel Blast) में दो लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इसके साथ ही घटना में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑनलाइन ऑर्डर किए गए बिजली के सामान में विस्फोट होने से एक 11 वर्षीय लड़की और एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार वडाली तालुका के वेद गांव में एक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक आइटम का ऑनलाइन ऑर्डर किया था। जिसका पार्सल आया था। पार्सल खुलते ही जोरदार धमाका हुआ। पार्सल खोलने वाले एक 30 वर्षीय व्यक्ति और एक 11 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पार्सल खोलने वाले युवक की कलाई कट गई थी। इतना ही नहीं युवक के सीने में भी गोली मारी गई है।