डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Public School: बड़ी खबर है। खबर है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी के बाद पुलिस फोर्स (Delhi Police) और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल में तलाशी अभियान चलाया। स्कूल को खाली करवा लिया गया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। सूचना पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया
एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मामले में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
आपको बता दें कि यह किसी स्कूल या संस्थान को बम की धमकी मिलने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल के स्टाफ को बम की धमकी भरा ईमेल मिला था। इसके बाद दो घंटे तक अस्पताल की जांच की गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला।