डेली संवाद, बिहार। Bihar News: बिहार में शादी के दौरान बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि बिहार के दरभंगा में शादी के दौरान हुए एक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शादी में आतिशबाजी के दौरान लगी आग से सिलेंडर फट गया और इसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। ये घटना अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना अंतर्गत अंटोर गांव की है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
बताया जा रहा है कि जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेरा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में गुरुवार की रात शगन पासवान की बेटी की शादी थी। रामचन्द्र पासवान के आवासीय परिसर में शामियान व बरात के रहने व भोजन की व्यवस्था की गयी थी।
बारात पहुंचते ही उन्होंने पटाखे चला दिए, जिससे तंबू में आग लग गयी। इसी दौरान वहां रखे सिलेंडर में भी आग लग गई और विस्फोट हो गया। सिलेंडर फटने के बाद आग ने तब और भीषण रूप धारण कर लिया जब आग ने घर के दरवाजे पर रखे डीजल के स्टॉक को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इससे आग ने भयानक रूप ले लिया और उनके परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। इस घटना में तीन जानवरों की भी मौत हो गयी। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। इसके साथ ही शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।