डेली संवाद, नई दिल्ली। UGC NET 2024: यूजीसी (UGC) ने हाल ही में कई बड़े बदलावों के संकेत दिए हैं। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा 2024 पास करने से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के रूप में नियुक्त होने का मौका मिलता है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि जो छात्र 4 साल की बैचलर डिग्री कर रहे हैं और फिलहाल 8वें सेमेस्टर में हैं, वे अब वह पीएचडी के लिए सीधे आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए कुल 75% अंक या इसके समकक्ष ग्रेड अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
इस फैसले से बड़ी संख्या में छात्रों को राहत मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 16 जून 2024 (UGC NET 2024 Exam Date) को आयोजित की जाएगी। यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार के मुताबिक, अब उम्मीदवार किसी भी विषय में पीएचडी कर सकते हैं।
जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं, भले ही उनके पास चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री हो। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 5% अंक या समकक्ष ग्रेड की छूट भी प्रदान की जाती है।