डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Bus Viral Video: आए दिन दिल्ली मेट्रो में अजीब गरीब वीडियो सामने आती रहती है यहां किसी को किस करते हुए वीडियो, किसी को पेशाब करते हुए या फिर कभी अश्लील होली खेलते हुए देखा जाता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
यहां के अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर कुछ लोग शर्मिंदा हो जाते हैं तो कुछ लोग मजे लेने लगते हैं। वहीं अब ऐसे ही एक वीडियो दिल्ली बस की सामने आ रहा है यहां एक लड़की बिकनी पहने दिल्ली बस में पहुंच गई।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
हैरान करने वाली बात ये है कि महिला ने बिकिनी के अलावा कुछ नहीं पहना हुआ होता है। जैसे ही लोगों ने उसे देखा तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं और वहां पर मौजूद लोग उसकी वीडियो बनाने लग पड़े जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश
वीडियो को Delhi Buses नामक X अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ में कमेंट किया गया है कि दिल्ली की बसों की व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। दिल्ली मेट्रो से ज्यादा असुरक्षित हैं दिल्ली की बसें। यह तो एक छोटी-सी घटना है। हर रोज़ सैकड़ों लोगों की बसों में जेबें कट रही हैं, उसका जिम्मेदार कौन है…?
दिल्ली की बसों की व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं ।
— Delhi Buses (@DELHIBUSES1) April 17, 2024
दिल्ली मैट्रो से ज्यादा असुरक्षित हैं दिल्ली की बसें ।
यह तो एक छोटी सी घटना हैं हर रोज़ सैकड़ो लोगों की बसों में जेब कट रही हैं उसका जिम्मेदार कोन हैं….?#delhi #DelhiMetro #bus #DTC #CLUSTER #aap #BJP@kgahlot pic.twitter.com/FzEe26UuCe
वहीं वीडियो की बात करें तो इसमें नजर आ रहा है कि एक महिला बस की सीढ़ियों पर खड़ी है। उसने सिर्फ बिकिनी और अंडरगारमेंट पहना हुआ है। वह लोगों को देखकर मुस्कुरा रही है। उनकी तरफ अपने बदन पर हाथ फेरते हुए इशारे कर रही है। वायरल वीडियो देखक यूजर्स ने दिलचस्प, कमेंटिव और कोसने वाले कमेंट किए।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई