डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: आज यानी 18 मार्च को सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। जिसके मुताबिक, आज राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
हालांकि, आज के दिन कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। लेकिन कुछ राज्यों में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। ऐसे में तेल भरवाने के लिए जाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज देश के किन-किन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमते कम हुई हैं। वहीं,आपको ये भी बताएंगे कि पेट्रोल और डीजल कहां-कहां महंगा हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि अलग-अलग राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कितना बदलाव हुआ है।
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है।