डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab School News: पंजाब बोर्ड (Punjab Board) के बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की प्री-बोर्ड/टर्म-2 (Pre Board) की डेटशीट में बड़ा बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
मिली जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को होने वाली प्री-बोर्ड और टर्म-2 की परीक्षा की तारीख बदली गई है। डेटशीट में बदलाव नवोदय विद्यालय की परीक्षा के मद्देनजर लिया गया है इसके तहत 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 29 जनवरी को ली जाएगी।
नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा की डेटशीट बाद में की जाएगी जारी
इसके साथ ही नॉन बोर्ड कक्षाओं की टर्म-2 की परीक्षा पूरे सिलेबस से ली जाएंगी। बताया जा रहा है कि नॉन बोर्ड कक्षाओं की सालाना परीक्षा की डेटशीट बाद में जारी की जाएगी। वहीं इसके साथ ही बरनाला जिले की प्री बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में भी बदलाव किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बरनाला में परीक्षाओं की डेटशीट का बदलाव शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला जी के शहीदी दिवस को छुट्टी को लेकर किया गया है। जिसके चलते बरनाला में 19-01-24 को होने वाली प्री-बोर्ड/टर्म-2 परीक्षा 29-01-2024 को दोपहर बाद आयोजित की जाएगी।