डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों जैसे भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल की तरफ से फ्यूल रेट जारी की जाती है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
देश भर में पेट्रोल-डीजल के भाव सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं। आज यानी 27 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर तो पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव नहीं हुआ है लेकिन राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया गया है। अगर देश के सभी महानगरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जबकि कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव में मामूली कमी आई है। वहीं, कुछ राज्य ऐसे हैं जहां इसकी कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में आप पेट्रोल- डीजल के लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें। चलिए जानते हैं कि आज देश के महानगरों सहित अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल किस रेट पर मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
- आंध्रप्रदेश में पेट्रोल 21 पैसे घटकर 111.79 और डीजल की कीमत 19 पैसे घटकर 99.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- गोवा में पेट्रोल 17 पैसे घटकर 97.37 और डीजल 17 पैसे घटकर 89.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 28 पैसे घटकर 95.65 और डीजल 26 पैसे घटकर 87.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- पंजाब में पेट्रोल 2 पैसे घटकर 98.74 और डीजल 2 पैसे घटकर 89.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- तेलंगाना में पेट्रोल 16 पैसे घटकर 111.67 और डीजल 15 पैसे घटकर 99.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 27 पैसे घटकर 100.56 और डीजल 34 पैसे घटकर 85.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है।