डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: अलग-अलग प्रदेशों और शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम को जारी कर दिए गए हैं। तेल कंपनियां हर दिन फ्यूल के रेट्स को सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं। आज की बात करें तो मंगलवार को चार महानगरों में से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन चेन्नई में कीमत कम हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
चेन्नई में आज पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
पिछले लंबे वक्त से कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा है, लेकिन मंगलवार को इसके दाम में गिरावट देखी गई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0.61 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 90.16 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.61 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 88.28 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।
- आगरा- पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये, डीजल 11 पैसे महंगा होकर 89.64 रुपये लीटर
- प्रयागराज- पेट्रोल 58 पैसे महंगा होकर 97.24 रुपये, डीजल 57 पैसे महंगा होकर 90.43 रुपये लीटर
- गोरखपुर- पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 96.67 रुपये, डीजल 19 पैसे सस्ता होकर 89.85 रुपये लीटर
- लखनऊ- पेट्रोल 1 पैसे सस्ता होकर 96.56 रुपये, डीजल 1 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपये लीटर
- जयपुर- पेट्रोल 83 पैसे महंगा होकर 109.31 रुपये, डीजल 75 पैसे महंगा होकर 94.47 रुपये लीटर
- अजमेर- पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 108.20 रुपये, डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 93.47 रुपये लीटर
- पुणे- पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 106.17 रुपये, डीजल 32 पैसे महंगा होकर 92.68 रुपये लीटर
- पटना- पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये, डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर