डेली संवाद, धानेपुर (गोण्डा)। Crime News: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। गोण्डा के धानेपुर थाने के मेहनौन गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लड़की के घर वालों ने लड़की और लड़के दोनों की गला घोटकर हत्या कर दी। लड़की के शव को अयोध्या में जला दिया, जबकि लड़के के शव को पास के गन्ने के खेत में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक गन्ने के खेत से लड़के का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि लड़की के शव के बारे में जानकारी जुटाने पुलिस टीम अयोध्या पहुंची है। पुलिस का मानना है कि प्रेमी और प्रेमिका का गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या का मुकदमा लिखकर पुलिस ने युवती के पिता व भाई को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
जानकारी के मुताबिक मेहनौन गांव की रहने वाली प्रभावती ने सोमवार को अपने बेटे सतीश कुमार की गुमशुदगी लिखाई थी। प्रभावती का कहना है कि गत रविवार की देर शाम उसका बेटा सतीश घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। पुलिस ने सतीश की गुमशुदगी लिख कर उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच सूचना मिली कि गांव की एक युवती की संदिग्ध हालात में रविवार की मौत हो गई है। सर्विलांस सहित अन्य माध्यमों से पुलिस पड़ताल की तो चौंकाने वाले मामले सामने आए।
रविवार की देर शाम सतीश गांव की ही रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। वह दोनों एक कमरे थे, तभी युवती के भाई व पिता सहित घर वालों ने दोनों को पकड़ लिया। लोकलाज के डर व दोनों के संबंधों से नाराज युवती के पिता व भाई ने दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घटना का साक्ष्य मिटाने के लिए सोमवार को ही युवती के शव का अंतिम संस्कार अयोध्या में कर दिया। वहीं, चारपाई सहित युवक का शव ले गए और गांव से दूर गन्ने के खेत में फेंक दिया। जबकि, चारपाई दूसरे खेत में फेंका।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि युवती के घरवालों ने युवक के साथ उसे पकड़ लिया था। इससे नाराज युवती के भाई व पिता ने दोनों की हत्या कर दी। मृतक के मां की तहरीर पर मुकदमा किया गया है। युवती के पिता कृपाराम व भाई राघव को हिरासत में ले लिया गया है। युवती का शव मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।