डेली संवाद, लुधियाना। Fraud Travel Agent: पंजाब में जैसे-जैसे विदेश जाने के चलन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एजेंटो द्वारा लाखों की ठगी की जाती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बड़ा हादसा, 35 सवारियों से भरी बस फ्लाईओवर चढ़ते ही पलटी
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंगानगर, राजस्थान के रहने वाले युवक को वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर 6 लाख 45 हज़ार की ठगी करने के आरोप में थाना डिवीज़न नं. 6 की पुलिस ने केस दर्ज़ किया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान मोहित शर्मा निवासी सिविल सिटी, संधू नगर के रूप में हुई है। पुलिस को 12 जून 2022 को दी शिकायत में केवल सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी ने कनाडा भेजने के नाम पर उसका पास्पोर्ट व समय-समय पर उससे पैसे ले लिए लेकिन अभी तक न तो उसे विदेश भेजा गया है और न ही उसके पैसे वापिस किए गए है जिसके खिलाफ पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।