डेली संवाद, लखनऊ/आजमगढ़। School Closed: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। आजमगढ़ चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी और जमानत खारिज होने के विरोध में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने 8 अगस्त यानि आज पूरे प्रदेश में स्कूल बंद करने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
आज प्रदेश के सीबीएसई, आइसीएसई, यूपी बोर्ड और अन्य बोर्ड से संचालित निजी, मिशनरीज स्कूल बंद रहेंगे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रिंसिपल व शिक्षक की जमानत खारिज होने पर रोष जताया है। हालांकि सरकारी स्कूल खुले हैं। बेसिक और परिषदीय विद्यालय में छुट्टी नहीं है।
आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। बताया जा रहा है कि छात्रा के पास से मोबाइल पकड़ा गया, इसमें स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कहना है कि स्कूल कभी भी अपने बच्चों का अहित नहीं चाहता है, फिर भी हर बार कोई भी घटना होती थी तो दोषी स्कूल प्रबंधन को माना जाता है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
आज अभिभावक कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं होते, जरा जरा सी बात पर एफआईआर की धमकी मिलती है। विद्यार्थियों ने इसी कारण से शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मान देना बंद कर दिया है। इससे पहले पदाधिकारियों ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद से भी मिले। इसमें उन्होंने ऐसे प्रकरण में एक गाइड लाइन बनाने का आश्वासन दिया।