डेली संवाद, वाराणसी। Gyanvapi Survey: वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का सर्वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम कर रही है। ज्ञानवापी में एएसआई की टीम ने बिना मशीनों के प्रयोग से ही पूरे परिसर का नक्शा शीट पर उतारा।
वहीं आपको बता दे कि आज मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष का दावा है कि औरंगजेब ने 1669 में मंदिर ध्वस्त कराया और उसके ढांचे को बदल दिया। तभी आज तक हिंदू अपना अधिकार पाने के लिए संघर्ष कर रहे है। अब कानूनी तरीके से अधिकार पाने में लगे है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान पुलिस और प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट पर है। ज्ञानवापी परिसर के पास पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की हुई है। इसके साथ ही वाराणसी में भी हाई अलर्ट है। बता दें कि कल हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी पर रोक लगाने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट से हरी झंडी मिलते ही एक बार फिर से सर्वे शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
वहीं एएसआइ सर्वे जुमे की नमाज की वजह से दोपहर 12.30 से नमाज क्र कारण रुका हुआ ASI सर्वे फिर से शुरु हो गया है। ज्ञानवापी सर्वे मामले पर अब लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कहा कि ज्ञानवापी का सच तो दुनिया को पता है सिर्फ वैज्ञानिक घोषणा का इंतजार है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक जांच के बाद मुस्लिम पक्ष के पास कोई आधार नहीं रहेगा