डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab Vigilance: साहिब पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने श्री मुक्तसर साहिब जिले के माल हलका भुल्लर में तैनात पटवारी गुरप्रीत सिंह और उसके निजी सहायक कुलदीप सिंह को 18 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पटवारी और उसके पीए को गांव भुल्लर निवासी गुरपाल सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरपाल सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा रेंज की श्री मुक्तसर साहिब यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी ने पैतृक जमीन को गुरपाल सिंह और उसके भाई के नाम करने के बदले 18,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। इस कार्य को करवाने के लिए पटवारी ने उक्त राशि अपने निजी सहायक कुलदीप सिंह को देने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 18,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आरोपी पटवारी और उसके पीए को पुलिस स्टेशन विजिलेंस, बठिंडा रेंज के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।