डेली संवाद, नई दिल्ली/गोण्डा। Brij Bhushan Singh: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। महिला पहलवानों ने कहा कि कोच महिला पहलवानों को प्रताड़ित कर रहे हैं।
य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव
कॉमनवैल्थ गेम्स में तीन मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने बीते दिन रोते हुए कहा कि उनके अकेले के साथ नहीं, बल्कि कई महिला पहलवानों के साथ ब्रजभूषण शरण और उनके संघ से जुड़े कोच-रेफरी ने यौन उत्पीड़न किया है। बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला पहलवानों ने नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर महासंघ के खिलाफ प्रदर्शन किया।
विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसके साथ विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि उन्हें डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के इशारे पर उनके करीबी अधिकारियों से जान से मारने की धमकी मिली थी क्योंकि उन्होंने तोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद पीएम से मुलाकात के दौरान उनका ध्यान इन मुद्दों पर आकर्षित करने का हिम्मत दिखायी थी।
दिल्ली के जंतर मंतर पर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने भी धरने में दूसरे पहलवानों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने देश के लिए लड़ सकते हैं, तो हम अपने अधिकारों के लिए भी लड़ सकते हैं। बजरंग ने आगे कहा कि हम बृजभूषण के खिलाफ सबूत भी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अभी खेल मंत्रालय ने फोन कर हमें बातचीत के लिए बुलाया है और चार पहलवान अधिकारियों से मिलने पहुंच गए हैं। बजरंग ने कहा कि बृजभूषण जल्द ही विदेश भागने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
वहीं एक और पहलवान अंशु मलिक ने भी आज भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा आरोप लगया है। उन्होंने कहा कि बुल्गारिया में बृज भूषण गर्ल्स के होटल में रुके थे। अंशु ने कहा कि जूनियर टीम बुल्गारिया में इसके कारण काफी दबाव में थी।
इस सब के बीच बृजभूषण शरण ने कहा कि कुश्ती में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्र 22 से 28 साल के बीच ही होती है। उन्होंने पहलवानों पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोध करने वाले ये पहलवान ओलंपिक पदक नहीं जीत सकते और यही कारण गुस्से में बदल रहा है और इसलिए वे विरोध कर रहे हैं।