डेली संवाद, भोपाल। VIRAL VIDEO: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज सरकार (Shivarj Government) के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (Rajvardhan Singh Dattigaon) को एक युवती ने रेपिस्ट कहा है। वायरल हो रहे वीडियो में युवती यह आरोप लगा रही है। हालांकि बाद में इसी युवती का दूसरा VIDEO सामने आया। इसमें उसने कहा- सोशल मीडिया पर उसके नाम से वायरल वीडियो से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय एक्टिव
युवती के इस VIDEO ने मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। मामला धार जिले के एक होटल का है। युवती यहां रजिस्टर पर एंट्री कराने की बात पर स्टाफ से झगड़ गई। स्टाफ ने युवती से आईडी दिखाने काे कहा था। इस पर युवती मंत्री राजवर्धन के नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर देती है।
वायरल हो रहे VIDEO में नजर आ रहा है कि युवती स्टाफ को अपने मोबाइल में कुछ दिखाती है, इसके बाद स्टाफ बैकफुट पर आ जाता है और युवती से नरमी से पेश आने लगता है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
इस मामले में मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का कहना है कि उन्हें टिप्पणी नहीं करना। यह सब आधारहीन बातें हैं। उधर, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर गोविंद सिंह ने कहा- ऐसी युवती के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8