डेली संवाद, जालंधर। Divya Jyoti Jagrati Sansthan: दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से अमन नगर, नजदीक पठानकोट चौक, जालंधर में माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें परम पूजनीय श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री मंगलावती भारती जी ने महामाई का गुणगान करते हुए माँ के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों ही भक्तों श्रद्धालुओं महामाई के आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए पहुंचे।
ये भी पढ़ें: डेज होटल के मालिक और केएल सहगल मैमोरियल के प्रधान को नोटिस
साध्वी जी ने बताया कि समाज में बुराइयों को ख़त्म करने के लिए मां ने विभिन्न स्वरूपों को धारण किया। वास्तव में मां एक शक्ति है जो सारे संसार का सृजन पालन और संहार करती है। यूं तो विश्व भर में अनेकों रुपो में शक्ति की उपासना की जाती है लेकिन भारत शक्ति उपासना का केन्द्र है। एकमात्र भारत ही ऐसा देश है जहां शक्ति को मां कहकर पुकारा जाता है। मां जो अतुल्य आनन्द एवं मात्रतव का स्रोत है जो सदा अबाध रूप में बहता है।
हमारे ग्रंथों में इस कारण माँ को अग्रणय स्थान प्रदान किया गया है जैसे शास्त्र में लिखा है। माता को सबसे पहले नमन किया गया है क्योंकि मां एक शिशु के निर्माण में श्रेष्ठ भूमिका निभाती है। जिस प्रकार लौकिक मां अपने बालक के विकास के लिए कभी स्नेह की वर्षा करती है तो कभी क्रोध करती है। उसी प्रकार मां भगवती जगदम्बा भी हम मानवों के कल्याण हेतु विविध रूप धारण कर इस धरा पर अवतरित होती है।
ये भी पढ़ें: दिल को स्वस्थ रखने के लिए करें इन चीज़ो का सेवन
साध्वी जी ने कहा कि आज मानव देवी मां की आराधना तो मन से करता है परन्तु उसे जन्म देने वाली मां वृद्ध आश्रम में देखने को मिल रही है। यदि परिवार में हम जन्म देने वाले माता पिता का सम्मान नहीं करेंगे तो वह जगदम्बिका भवानी हम पर कभी प्रसन्न नहीं होगी अगर हम देवी मां की प्रसन्नता को हासिल करना चाहते हैं तो ईश्वर द्वारा बनाए गए हर रिश्ते का सम्मान करना होगा।
अंत में साध्वी बहनों द्वारा सुमधुर भजनों और मां की भेंटो का गुणगान कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध किया गया। इस मौके पर सांसद संतोख चौधरी, आप नेता दिनेश ढल्ल, अमित ढल्ल, विधायक रमन अरोड़ा, बलराज ठाकुर, रमेश शर्मा, पार्षद शैली खन्ना, डा. बीडी शर्मा, यशपाल ठाकरे, पार्षद माइक खोसला, अजय भारद्वाज, अवनीप देओरा, अजय मल्होत्रा, दीनानाथ प्रधान, अमित सहगल, विजय महाजन, मनोज, राम चंद्र, जीतू आदि मौजूद थे।
MLA रमन अरोड़ा ने तल्हण रोड पर चाय सुट्टा बार की ओपनिंग की, देखें
https://youtu.be/KAhojhMRiOQ