डेली संवाद, जालंधर। Jai Guru Dev: विख्यात संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत जी महाराज के अमृतसर पहुंचने पर सत्संगियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बाबा उमाकांत जी महाराज 22 सिंतबर तक पंजाब दौरे पर हैं। इस दौरान अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और कपूरथला में सत्संग औऱ नामदान की वर्षा होगी।
बाबा जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था पंजाब के प्रमुख दीनानाथ जायसवाल ने बताया कि बाबा उमाकांत जी महाराज 19 सितंबर यानि सोमवार को सुबह 11 बजे से अमृतसर के शिवाला बाग हाल, शिवाला कालोनी में सत्संग औऱ नामदान प्रदान करेंगे। इसके बाद 20 सितंबर को सुबह 11 बजे जालंधर के सूर्या एंक्लेव के पास स्थिति जेसी रिसार्ट में सत्संग औऱ नामदान की वर्षा करेंगे।
दीनानाथ जायसवाल ने बताया कि इसी तरह 21 सितंबर को सुबह 11 बजे कपूरथला के बैगोवाल में एसएस पैलेस में सत्संग और नामदान प्रदान करेगे। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को सुबह 11 बजे लुधियाना के मल्होत्रा रिसोर्ट में सत्संग और नामदान की वर्षा होगी।
बाबा उमाकांत जी महाराज का पंजाब आगमन, कल से लेकर 22 तक सत्संग औऱ नामदान
https://www.youtube.com/watch?v=AYIkGuR2TIg