जालंधर। Aaj Ka Rashifal: ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं।
इसे भी पढ़ें: जालंधर में विरासत हवेली सील, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।
आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं।
मेष राशिफल
मेष राशिफल के लोगों का अपनी गतिविधियों को गोपनीय रखना जरूरी है. अन्यथा कोई अन्य व्यक्ति इसका फायदा भी उठा सकता है. अभी खुद को साबित करने के लिए और अधिक मेहनत की भी जरूरत है. अगर वाहन से संबंधित कोई लोन लेने की योजना बन रही है तो पहले उस पर अच्छी तरह विचार अवश्य करें.
शेयर्स, स्टॉक मार्केट आदि जैसे कामों में उचित लाभ होने की संभावना है. साथ ही किसी नए काम की शुरुआत होगी. परंतु उसमें अभी ज्यादा लाभ की उम्मीद ना रखे और मेहनत करते रहे. निकट भविष्य में जल्दी ही आपको कामयाबी मिलेगी.
वृषभ राशिफल
वृषभ राशिफल के लोग किसी के साथ भी बेकार के वाद-विवाद में ना पड़े. इससे आपके मान-सम्मान पर आंच सकती हैं. आपके ऊपर जिम्मेदारियों का दबाव बढ़ेगा. आज कहीं भी पैसा ना लगाएं, क्योंकि इसके लिए समय अनुकूल नहीं है.
वर्कप्लेस में सहकर्मियों और अधीनस्थ कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहेगा. किसी भी गैर कानूनी काम को करने से बचें, अन्यथा बुरी तरह फस सकते हैं. नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऑफिस के काम के तरीके में पॉजिटिव बदलाव आएगा.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशिफल के लोगों को लापरवाही की वजह से बेकार की गतिविधियों में खर्चे की स्थिति रहेगी. कभी-कभी गुस्से व ज़िद जैसी निगेटिव बातों की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त भी हो सकती है. कोर्ट केस से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार का समाधान मिलने की उम्मीद नहीं है.
कारोबार में पैसा उधार देने से पहले उसकी वापसी को सुनिश्चित करना जरूरी है. कोई नया प्रयोग करना लाभदायक रहेगा. परंतु अभी की गई मेहनत के परिणाम निकट भविष्य मे सफलता दायक रहेंगे. विरोधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें.
कर्क राशिफल
कर्क राशिफल के लोग कोई भी महत्वपूर्ण फैसले लेने से परहेज करें. इस समय आपका अपने दैनिक कामों के प्रति ध्यान नहीं रहेगा. अपने बजट से अधिक खर्चा करने से परहेज करें. कुछ समय बच्चों के साथ ही व्यतीत करना जरूरी है.
कारोबार में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें अन्यथा आपकी लापरवाही की वजह से कर्मचारी भी अपना ध्यान काम पर नहीं देंगे. नौकरी में लक्ष्य अथवा टारगेट को पूरा करने का दबाव बना रहेगा. किसी सीनियर की मदद से आपका काम हल हो सकता है.
सिंह राशिफल
सिंह राशिफल के लोगो कोई भी फैसला बहुत ही सोच-विचार करके लेना जरूरी है. अथवा किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा कर ले. क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए कुछ फैसले बदलने पड़ सकते हैं. इस समय आर्थिक स्थिति को ठीक रखने के लिए खर्चों पर अंकुश लगाना जरूरी है.
कारोबार में मनोवांछित परिणाम हासिल होंगे. भूमि और वाहन से जुड़े कारोबार की गतिविधियों में बेहतरीन सुधार आएगा. राजकीय कामों में कुछ बाधाएं आ सकती हैं. ऑफिस में बॉस व अधिकारियों के साथ संबंध बेहतर रहेंगे.
कन्या राशिफल
कन्या राशिफल के लोग अनावश्यक खर्चों पर काबू रखें. बजट को अपनी आवश्यकता के अनुसार सीमित और संतुलित रखना जरूरी है. बेकार के वाद-विवाद में ना पड़े. अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों में ही ध्यान दें. इस समय पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बढ़ेगी.
वर्कप्लेस में दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं ही अपनी मेहनत द्वारा कामों को निपटाने का प्रयास करें. किसी भी परेशानी में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपकी समस्या को हल करेगा. नौकरी में आपको अपनी योग्यता के अनुसार उचित परिणाम हासिल होंगे.
तुला राशिफल
तुला राशिफल के लोगों की अपने कामों में मन मुताबिक परिणाम ना मिलने से कुछ चिंता रहेगी. परंतु धैर्य रखें समय अनुसार सब ठीक भी होता जाएगा. संतान से संबंधित परेशानियों का निवारण में आपका योगदान जरूरी है. आज निवेश अथवा बैंक से जुड़े कामों को बहुत सावधानी पूर्वक करें.
अगर आपने कोई नए काम से जुड़ी योजनाएं बनाई है, तो आज उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना करें. क्योंकि पर्सनल कामों की वजह से आप अपने कारोबार पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. नौकरी पेशा लोगों के विदेश जाने संबंधी सुअवसर बन रहे हैं.
वृश्चिक राशिफल
वृाश्चिक राशिफल के युवा वर्ग को अपने भविष्य से जुड़ी योजनाओं के प्रति अभी और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. इस समय उन्हें कुछ तनाव रह सकता है. कभी-कभी आपका बहुत ज्यादा अनुशासन बना कर रखना दूसरों के लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है.
आय के नए स्त्रोत बनेंगे. फोन अथवा इंटरनेट के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक जानकारी मिलेगी. महिला वर्ग अपने व्यवसाय के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहेंगी और उचित परिणाम भी हासिल होंगे.
धनु राशिफल
धनु राशिफल के लोगों को निगेटिव प्रवृत्ति के लोगों से एक निश्चित दूरी बनाकर रखें. वरना आपके मान-सम्मान पर भी आंच आ सकती हैं. किसी भी बाहरी गतिविधि को स्थगित ही रखें. अभी कोई लाभ नहीं होने वाला है. महिला वर्ग अपने मान सम्मान के प्रति ज्यादा सजग रहें.
कारोबार से जुड़े आपके प्रयास व परिश्रम के उचित परिणाम हासिल होंगे. इस समय विरोधाभासी प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहे. नौकरी पेशा लोगों को अपने वर्कप्लेस पर कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती है. परंतु अपने सहयोगियों के मामले में हस्तक्षेप ना करें.
मकर राशिफल
मकर राशिफल के लोग इस समय किसी भी तरह का निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है. अपने बड़े हुए खर्चों पर कटौती करना बहुत जरूरी है. इस समय छोटे बड़े फैसले लेते समय किसी का मार्गदर्शन व सहयोग अवश्य ले. थोड़ी सी सावधानी आपको सफलता देगी.
आज कारोबार में बहुत ही संजीदगी और गंभीरता से काम करने की जरूरत है. संबंधी योजनाओं पर पुनर्विचार अवश्य करें. संगीत, कला, साहित्य आदि से जुड़े कामों में बेहतरीन सफलता मिलेगी. बॉस और अधिकारियों के साथ संबंध और अधिक बेहतर होंगे.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशिफल के लोग कभी-कभी आपका छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा हो जाना घर के वातावरण को अव्यवस्थित करेगा. बेहतर होगा कि फालतू गतिविधियों में अपना ध्यान ना लगाएं. अनावश्यक बढ़ते खर्चों का असर आपके सुकून और नींद पर पड़ सकता है.
आसपास के व्यापारियों के साथ चल रही कंपटीशन में आपका वर्चस्व बना रहेगा, जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. कोई महत्वपूर्ण आर्डर या डील मिलने की उम्मीद भी है. ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. किसी सीनियर ऑफिसर की मदद से आपकी तरक्की भी संभव है.
मीन राशिफल
मीन राशिफल के लोग अपनी ऊर्जा को पॉजिटिव कामों में लगाएं और सोच-समझकर ही कोई भी फैसलें लें. जल्दबाजी और आवेश में कोई काम बिगड़ सकता है. खास बात यह ध्यान रखनी है कि हर किसी पर विश्वास ना करें. कोई अंजान डर अथवा बेचैनी बनी रहेगी.
किसी राजनैतिक अथवा प्रभावशाली व्यक्ति का संपर्क आपके कारोबार में मददगार रहेगा. वर्कप्लेस में बनाई गई नई नीतियों और योजनाओं पर अमल करने के लिए उचित समय है. आलस बिल्कुल ना करें. ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ कहासुनी हो सकती हैं.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच चल रहा है ‘कांग्रेस छोड़ो’ अभियान
https://youtu.be/rwN9K2e0kpU