डेली संवाद, जालंधर। Sodal Mandir: दो साल बाद आज फिर से श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में श्रद्धा का सैलाब बहेगा। जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आकर नतमस्तक होते है। मेले की शुरुवात कल झंडा चढ़ाने और हवन यज्ञ के साथ ही हो गई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ उससे पहले ही लगना शुरू हो गई थी। रात 12 बजे के बाद आनंद चौदस शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं की लाइनें लगने लगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
इस मेले में आज लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। लोग यहां अपनी मन्नतें पूरी होने, घरों में खुशियां आने और वंश वृद्धि की कामना पूरी होने पर मंदिर में ढोल बाजों के साथ झूमते हुए माथ टेकने के लिए आते हैं। बच्चों की मुराद पूरी होने पर बच्चों को साथ लाकर उनसे दूध चढ़ाया जाता है। इस मंदिर से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं।
सुरक्षा का भी किया गया पूरा इंतजाम
इसके साथ ही इस मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस पहरा दे रही है। वर्दी के साथ साथ सिविल ड्रेस में पुलिस फोर्स लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की घटना ना घटित हो सके। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए 45 सीसीटीवी कैमरे लगा गए हैं। इनका कंट्रोल रूम भी मेले में ही बनाया गया है। हर समय पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मेले पर पूरी नजर बनाये हुए है।
माथा टेकने आए श्रद्धालुओं को भी मंदिर परिसर में सीधी एंट्री नहीं दी जा रही है। मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस ने मैटल डिटेक्टर बैरियर लगाए रखे है। उसमें से श्रद्धालुओं को गुजारने के बाद एक बार फिर से खुद मैटल डिटेक्टर से श्रद्धालुओं को चैक करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। मंदिर परिसर में भी पुलिस लगा रखी है जो हर आने-जाने वाले पर नजर रख रही है।
मेले में लगी अलग अलग प्रकार की दुकानें
मेले में हर प्रकार की दुकानें लगी हुई है जहां खिलौनों से लेकर घरों की सजावट के समान मिल रहे है। मेले में दूर दूर से आने वाले श्रद्धालु दुकानों पर खरीददारी करते हैं। लोग दशहरा-दीपावली से पूर्व घरों में सजावट का सामान के साथ अन्य सामान खरीद कर ले जाते हैं। दुकानों पर यह भीड़ तीन दिन तक बनी रहती है ।
इसके साथ ही मेले में अलग अलग तरह के झूले लगे हुए है। मेले में आने वाले लोग अपने बच्चों के साथ झूलों का आनंद लेते हैं। झूलों को भी रंग-बिरंगी रोशनियों के साथ सजाया गया है। जो दूर से देखने पर लोगों का मन मोहित करते है ।
प्रताप बाग रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण
https://youtu.be/A7-cYvaSriA