डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: हर वर्ष की तरह इस बार भी लोकजन सेवा सोसाइटी भारत नगर की तरफ से 20वां वार्षिक महामाई का जागरण 3 सितंबर दिन शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जागरण के उपलक्ष्य में रविवार को यानि आज झंडे की रस्म को अदा किया गया।
ये भी पढ़ें: पूर्व CM बेअंत सिंह की प्रतिमा पर लिखे मिले खालिस्तानी नारे
लोकजन सेवा सोसाइटी के प्रधान दीनानाथ ने बताया कि 3 सितंबर को 20वां जागरण भारत नगर मार्केट में मनाया जाएगा। इसमें महंत अजय शर्मा एंड पार्टी, रोबिन राज एंड पार्टी और कपिल कोहली एंड पार्टी महामाई का गुणगान करेंगे। शिव पार्वती का तांडव की झांकियां देखने योग्य होगी।
दीनानाथ प्रधान ने बताया कि जागरण के उपलक्ष्य में आज भारत नगर में झंडे की रस्म अदा की गई। इस में मौके पर मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता राजू मदान, शिवम मदान, कैशियर बबलू सोनी, चेयरमैन नरेश वर्मा, कमलेश सिंह, हरीश कुमार राजू, राजू सिंह, शैलेष सिंह, विजय प्रकाश त्रिपाठी, रामकरन जायसवाल, बद्री जायसवाल, अरविंद, संतोष, दिनेश समेत सभी लोग मौजूद थे।
भारत नगर में लोकजन सेवा सोसाइटी की तरफ से महामाई का जागरण 3 सितंबर को
https://www.youtube.com/watch?v=rkZS_GxHrCM&t=1s