चंडीगढ़। PM Narendra Modi in Punjab: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अगस्त को पंजाब आ रहे हैं। पीएम मोदी मुल्लांपुर स्थित टाटा मेमोरियल हास्पिटल का उद्घाटन करेंगे। यहां 300 बिस्तरों की क्षमता है। यह अभी आंशिक रूप से काम कर रहा है। इसमें विभिन्न विभागों जैसे सर्जिकल का आंकोलाजी, मेडिकल आंकोलाजी, रेडिएशन आंकोलाजी, प्रीवेंटिव आंकोलाजी, एनेस्थीसिया और पेलीएटिव केयर के ओपीडी की शुरुआत की गई है।
इसके अलावा अलग-अलग किस्म के कैंसर के प्रबंधन के लिए एमआरआइ, सीटी, मेमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी, एलआइएनएसीआरटी, ब्रैकीथैरेपी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। गत दिवस मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ हास्पिटल के बारे में समीक्षा बैठक की।
इसे भी पढ़ें: भाजपा में बड़ा उलटफेर, गडकरी को लगा बड़ा धक्का
पंजाब सिविल सचिवालय स्थित कमेटी रूम में समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव ने जमीनी हकीकत के बारे में जानने के लिए मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) स्थित केंद्र के स्थान का दौरा भी किया। उन्होंने विभिन्न विभागों में ईलाज अधीन मरीजों के साथ भी मुलाकात की। मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. आशीष गुलिया ने बताया कि केंद्र में अब तक लगभग 300 मरीजों को ईलाज मुहैया करवाया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें: जालंधर के MLA शीतल अंगुराल को जान से मारने की धमकी
इस संस्था का बाकी हिस्सा लगभग 6 महीनों में मुकम्मल होने की संभावना है और इसके सभी 300 बैड कार्यशील हो जाएंगे, जिससे न केवल पंजाब से बल्कि अलग-अलग पड़ोसी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के मरीजों को कैंसर के ईलाज के लिए विश्वस्तरीय सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
पूर्व स्टार क्रिकेटर और तेंदुलकर का दोस्त हुआ कंगाल
https://youtu.be/fU3x9XacwuU