दीपक गुप्ता
डेली संवाद, लुधियाना
लुधियाना में आज पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर भारी हंगामा हो गया। मामला यह है कि लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान और पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली महिला आज पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरने पर बैठी थी। इसी दौरान वहां बैंस समर्थक एक वकील पहुंच गया, जिसे उक्त महिला ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
आपको बता दें कि लुधियाना निवासी महिला ने पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और उनके 6 साथियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया हुआ है। इस मामले में अदालत की तरफ से उसे भगौड़ा करार देने के बाद वांटेड भी करार दिया हुआ है। इसके बीच उक्त महिला पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना देकर बैठती है।
हमला करने के लिए उसके पीछे दौड़ने लगी
शुक्रवार को एडवोकेट गुरजोध सिंह किसी काम के सिलसिले में पुलिस कमिश्नर कार्यालय आया था, जिसे देखकर उक्त महिला आग बबूला हो गई और उस पर हमला करने के लिए उसके पीछे दौड़ने लगी। यही नहीं इस दौरान उसने वकील पर डंडे से हमला भी किया। वह किसी तरह सीपी कार्यालय की इमारत में घुसे और लाइसेंसिंग ब्रांच की तरफ चले गए। इस दौरान महिला बाहर खड़े होकर उसे बुरा भला बोलने लगी।
इस दौरान कुछ पुलिस मुलाजिमों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह उन्हें भी बुरा भला बोलने लगी। उसका आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उसके खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट डाली है और उसे दिहाड़ी लेकर धरने पर बैठने की बता कही है। उसने इसकी शिकायत जेसीपी को दी थी मगर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है, जिस कारण ही उसने उस पर हमला किया है। दूसरी तरफ वकील गुरजोध सिंह का कहना है कि महिला ने बिना वजह उस पर हमला किया है। उसने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी है।
AASHRAM- 3 का धमाकेदार टीजर रिलीज। नए अवतार में निराला बाबा। देखें
https://youtu.be/kNDrFpIpOxg