डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वायदे को पूरा करने में आम आदमी पार्टी की सरकार पीछे हटने लगी है। इसकी वजह पंजाब के खजाने को खाली होना बताया जा रहा है। आज विधानसभा के स्पीकर और आम आदमी पार्टी के नेता कुलतार सिंह संधवा ने साफ कहा है कि खजाना खाली है, महिलाओं को 1000 रुपए लेने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।
पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपये लेने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष कुलतार संधवां का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सरकार का खजाना खाली है। पहले खजाना भरा जाएगा और फिर महिलाओं को 1000 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। पिछली सरकारों ने पंजाब का खजाना खाली कर दिया है।
गारंटी से पीछे हटने लगी सरकार
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की महिलाओं को गारंटी गिया था कि सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। लेकिन अब आप की सरकार इस गारंटी से पीछे हटने लगी है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में आप की सरकार बनने से पहले महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह की गारंटी दी थी। 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए गारंटी की घोषणा की गई थी।
AASHRAM- 3 का धमाकेदार टीजर रिलीज। नए अवतार में निराला बाबा। देखें
https://youtu.be/kNDrFpIpOxg