डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में नगर निगम द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले जिन गलियों को लाखों रुपए खर्च करके टाइलें लगाई गई थी, उन गलियों की टाइलें अब उखाड़ी जा रही है। लाखों रुपए से लगी टाइलें को उखाड़कर वहीं फिर से लाखों रुपए से कंक्रीट वाली सड़क बनाई जा रही है।
जालंधर के वार्ड-16 में 6 महीने पहले टाइल वाली सड़कें बनी थी। गली नंबर-16 को टाइल लगाकर नई बनाई गई थी, लेकिन अब वहां रातोंरात टाइलें उखाड़कर कंक्रीट की सड़क बनाने का काम शुरू किया गया है। मोहल्ले के लोगों ने जब कारण पूछा तो कहा गया कि अब सड़क कंक्रीट की बनेगी।
भारत नगर के पास गली-16 में नई टाइलें उखाड़ी
वार्ड-16 के न्यू गुरु नानकपुरा के साथ लगते भारत नगर के पास गली-16 में नई टाइलें उखाड़े जाने से मोहल्ले के लोग नाराज हैं। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि कुछ महीने पहले ही टाइलों से सड़क बनाई गई थी, अब इन टाइलों को उखाड़ा जा रहा है। मोहल्ले के लोगों मे आऱोप लगाया कि इस गली के निर्माण में घपला किया जा रहा है।
मोहल्ले के लोगों ने कहा है कि इस संबंध में सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा से शिकायत की गई है। उन्होंने विधायक से शिकायत की है कि लाखों रुपए का घपला किया जा रहा है, इसकी जांच करवाई जाए। वहीं, विधायक रमन अरोड़ा ने कहा है कि अगर नई सड़क को उखाड़ा है, तो संबंधित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
पुलिस के साथ पत्नी ने मारा छापा, बंद कमरे में लड़की के साथ पकड़े गए BJP नेता
https://youtu.be/w1pg3iCw220