डेली संवाद, नवांशहर
जिले के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने स्कूटर सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार कर भाग रहे एक कार चालक का दो किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया। शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे वो नवांशहर से बलाचौर की ओर जा रहे थे जैसे ही वो लंगड़ोया के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार ने स्कूटर को टक्कर मार कर भाग रही है।
डिप्टी कमिश्नर ने अपने ड्राइवर को कार की गति तेज करने और मारुति डिजायर का पीछा करने के लिए कहा। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर और उनके सुरक्षाकर्मियों ने दो किलोमीटर से अधिक दूर तक कार का पीछा कर उसे रोक लिया। डीसी ने तुरंत पुलिस को कार चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
पुलिस के मुताबिक कार नंबर एचआर 38 एए 4731 के चालक ने पेट्रोल पंप के पास दो स्कूटर सवार व्यक्तियों मदन लाल एवं सोहन लाल को टक्कर मारी थी। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से लंगरोया स्लोह रोड की ओर भाग निकला । जबकि कुछ लोग पहले से ही घायलों की देखभाल कर रहे थे।
बाबा रामदेव को आया गुस्सा, पत्रकार को दे डाली धमकी
https://www.youtube.com/watch?v=pXgOvefWhcI