चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी वरिष्ठ आईएएस अफसर विजय कुमार देव को पंजाब में चीफ प्रिंसीपल सैक्रेटरी बनाने की कवायद चल रही है। विजय कुमार देव दिल्ली के मुख्य सचिव हैं। सियासी गलियारों में पूरी चर्चा है कि उन्हें 20 अप्रैल के बाद यह पोस्टिंग दी जा सकती है।
पंजाब को अपने हिसाब से चलाने के लिए अरविंद केजरीवाल अपने खासमखास अफसर की तैनाती करने की कवायद में है। जिससे दिल्ली में बैठकर अरविंद केजरीवाल अपने हिसाब से पंजाब की सत्ता में दखल रख सके। पंजाब की ब्यूरोक्रेसी के सीनियर अधिकारियों में भी यह चर्चा है कि विजय कुमार देव के नाम पर मुहर तो लग चुकी है, लेकिन पंजाब की आम आदमी पार्टी की लीडरशिप इस फैसले से सहमत नहीं हैं।
मान सरकार दिल्ली से चलाई जा रही है
सूत्र बता रहे हैं कि पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल से कहा है कि पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार के बारे में पहले ही कहा जा रहा है कि यह दिल्ली से चलाई जा रही है। ऐसे में अगर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को ही रिटायरमेंट के बाद सीएमओ में लगाया जाता है तो विपक्षी पार्टियों के आरोपों का जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।
विजय कुमार देव ने वालंटियरली रिटायरमेंट के लिए दिसंबर 21 में आवेदन किया था। 20 अप्रैल को उन्होंने दिल्ली में स्टेट इलेक्शन कमिश्नर के रूप में ज्वाइन करना है, लेकिन इसी बीच 10 मार्च को हुए पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना में राज्य में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बन गई।
स्टेट इलेक्शन कमिश्नर लगाया जाए
सूत्र बताते हैं कि अब चर्चा इस बात की चल रही है कि विजय देव को पंजाब में भेजा जाए और उनके निकटवर्ती सत्यगोपाल जो 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं को दिल्ली में स्टेट इलेक्शन कमिश्नर लगाया जाए।
ब्यूरोक्रेसी में इस बात की भी चर्चा है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अपने निकटवर्ती अफसर को पंजाब के सीएमओ में बिठाना चाहते हैं। फिलहाल 1991 बैच के आईएएस अफसर ए वेणु प्रसाद के पास पंजाब के सीएमओ की जिम्मेदारी है जो एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हैं।
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे गुजरात, चलाया चरखा
https://youtu.be/IzJxaIiLpFo