बठिंडा। सत्ता परिवर्तन के बाद प्रशानिक तौर पर फेरबदल तेजी के साथ शुरू हो गए हैं। इसके तहत बठिंडा एसएसपी अमनीत कोंडल ने जिले के 11 पुलिस अधिकारियों की अदला-बदली की है। पुलिस लाइन में तैनात चार पुलिस अधिकारियों को बदलकर जिले के विभिन्न थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं मौजूदा तीन थाना प्रभारियों को बदलते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया है।
वहीं कुछ पुलिस अधिकारियों के थाने बदले गए है। एसएसपी बठिंडा की तरफ से जारी आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह को थाना प्रभारी नेहियांवाला से बदलकर थाना संगत नियुक्त किया गया है, जबकि लेडीज इंस्पेक्टर वीरा रानी को थाना महिला से बदलकर पुलिस लाइन भेजा गया है।
लेडीज इंस्पेक्टर जसविंदर कौर को पुलिस लाइन से बदलकर इंचार्ज थाना महिला बठिंडा, एसआई रजिंदर सिंह को थाना संगत से बदलकर पुलिस लाइन, एसआई सुखविंदर सिंह को थाना नथाना से बदलकर पुलिस लाइन, एसआई वरूण कुमार को थाना कैंट से बदलकर थाना नथाना में नियुक्त किया गया है।
इसी तरह एसआई गुरविंदर सिंह को थाना कोटफत्ता से थाना नेहियांवला, एसआई अमृतपाल सिंह को थाना सदर बठिंडा से थाना कैंट, एसआई मंजीत सिंह को पुलिस लाइन से थाना नंदगढ़, एसआई बिक्रमजीत सिंह को पुलिस लाइन से बदलकर थाना सदर बठिंडा और एसआई मेजर सिंह को थाना कोटफत्ता का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बाबा रामदेव को आया गुस्सा, पत्रकार को दे डाली धमकी
https://www.youtube.com/watch?v=pXgOvefWhcI