डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में जोशी अस्पताल द्वारा खुदवाए जा रहे बेसमेंट के मामले में सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा की किरकिरी हो रही है। चर्चा यह है कि जालंधर से लेकर चंडीगढ़ तक इस करप्शन के खिलाफ विधायक ने कार्रवाई की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जालंधर में यह भी चर्चा है कि नाजायज तरीके से बेसमेंट खोदने वाले कांग्रेसी ठेकेदार जब्बार खान ही AAP के विधायक पर भारी पड़ा है, जिससे इस ठेकेदार के खिलाफ अभी तक पुलिस में शिकायत तक नहीं हुई है।
जालंधर के कपूरथला चौक में स्थित जोशी अस्पताल के साथ खोदी जा रही बेसमैंट के मामले में बीते सोमवार को सैंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा और वैस्ट हल्के से विधायक शीतल अंगुराल ने खुद कमिशनर करनेश शर्मा से मुलाकात कर शीघ्र एक्शन के लिए कहा था। पांच दिन बीत जाने के बाद भी निगम की ओर से बिल्डंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी , एटीपी विनोद कुमार और कांग्रेसी ठेकेदार जब्बार खान के खिलाफ कोई भी कारवाई नहीं की गई।
MLA ने चंडीगढ़ में भी की शिकायत
हैरानी की बात तो यह है कि नगर निगम में सुनवाई न होते देखकर विधायक रमन अरोड़ा चंडीगढ़ में स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी कोई एक्शन नहीं हुआ। आपको बता दें कि बीते रविवार रात विधायक रमन अरोड़ा ने खुद मौके पर पहुंच कर आसपास की रिहायशी इमारतों के बुरी तरह धंसने का जायजा किया था और तुरंत मामले में कानूनी कारवाई करने का आश्वासन दिया था।
इसके बाद नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा खुद मौके पर जायजा लिया और खुदाई को अवैध बताते हुए जांच के आदेश दिए। हैरानी की बात तो यह है कि विधायक के लाख कोशिश के बाद भी न तो जोशी अस्पताल, न ही ठेकेदार जब्बार खान और न ही आर्कीटेक्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई।
MLA साहब, JOSHI HOSPITAL पर कब होगी कार्रवाई
https://www.youtube.com/watch?v=PLdSLuKnpfo&t=45s