चंडीगढ़। पंजाब में आज बिजली के नए दरों का ऐलान हो गया है। अभी पंजाब के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए इंतजार करना पड़ेगा। राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब राज्य बिजली नियामक आयोग ने 2022-23 के लिए अपने टैरिफ प्लान को जारी कर दिया है।
लोगों को भले ही 300 यूनिट फ्री बिजली नहीं मिले, लेकिन आम उपभोक्ताओं के जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि आयोग ने टैरिफ प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है। आयोग ने कहा है कि कोविड काल को देखते हुए टैरिफ के रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जा रही है।
पीएसपीएल को 36149.60 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा
आयोग के अनुसार घोषित टैरिफ से पीएसपीएल को 36149.60 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। आमदनी व खर्च में 88.05 करोड़ रुपये का अंतर है। जिसे 2023-24 के लिए समायोजित किया जाएगा। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधान सभा चुनाव के दौरान लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी।
लोगों को उम्मीद थी कि सरकार बनने के बाद आप इस गारंटी को लागू कर सकती है। चूंकि नई सरकार को बने अभी 15 दिन भी नहीं बीते है। अत: सरकार ने अपने वादे को तो पूरा नहीं किया है अलबत्ता टैरिफ रेट में कोई वृद्धि न करके कोई अतिरिक्त बोझ भी नहीं डाला है।
दो किलोवाट तक घरेलू यूनिट दर
- 1 से 100 यूनिट तक 3.49 रुपये
- 101 से 300 यूनिट तक 5.84 रुपये
- 301 से अधिक यूनिट पर 7.30 रुपये
2 से 7 किलोवाट तक
- 1 से 100 यूनिट तक 3.74 रुपये
- 101 से 300 यूनिट तक 5.84 रुपये
- 301 से अधिक यूनिट पर 7.30 रुपये
7 से 50 किलोवाट तक
- 1 से 100 यूनिट तक 4.64 रुपये
- 101 से 300 यूनिट तक 6.50 रुपये
- 301 से अधिक यूनिट होने पर 7.50 रुपये
राहुल गांधी ने गैंस सिलैंडर को दी श्रद्धांजलि, देखें
https://youtu.be/u0Yk3bQ-7-k