डेली संवाद, जालंधर
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में अभी 6.50 लाख रुपए की धांधली की जांच शुरू भी नहीं हुई कि एक और मामले ने तूल पकड़ लिया है। यह मामला है कि पांच मुलाजिमों को ज्वाइनिंग लेटर न देने का। इन मुलाजिमों का सभी पेपर कंपलीट होने के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया जा रहा है, जिससे इनकी तीन महीने की सैलरी भी फंस गई है।
जानकारी के मुताबिक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ की तरफ से एक अंग्रेजी अखबार में इश्तहार देकर मुलाजिमों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसमें पांच मुलाजिमों का चयन कर उनके कागजात जांचे गए, इंटरव्यू करवाए गए। ट्रस्ट की तरफ से पारित प्रस्ताव के मुताबिक तीन सेवादार, एक ड्राइवर और एक चौकीदार की नियुक्ति किया जाना था।
सभी प्रोसीजर फालो किए गए
ईओ की तरफ से सभी प्रोसीजर फालो किए गए, कहा जा रहा है कि इन मुलाजिमों को 7 जनवरी को ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया गया, लेकिन इनकी ज्वाइनिंग ट्रस्ट दफ्तर में नहीं करवाया गया। जिससे जनवरी से लेकर अब तक इन मुलाजिमों से काम तो लिया गया, लेकिन इन्हें कोई सैलरी नहीं दी गई।
इन मुलाजिमों का आरोप है कि ज्वाइन करवाने के लिए उनसे कई लाख रुपए मांगे गए हैं। हालांकि इन मुलाजिमों ने किसी अफसर या नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन रिश्वत मांगने का आरोप जरूर लगाया। उधर, ईओ परमिंदर सिंह गिल ने कहा है कि प्रोसीजर में लैप्स होने के कारण इन मुलाजिमों की ज्वाइनिंग नहीं करवाई गई। अब नई सरकार के दिशानिर्देश के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।
उधर, नगर निगम के मुलाजिम द्वारा 6.50 लाख रुपए एडवांस लेने के मामले में अभी तक ईओ जांच नहीं शुरु कर सके। ईओ ने कहा है कि एकाउंटेंट के आने के बाद जांच शुरू करेंगे। उधर, आज ट्रस्ट दफ्तर पहुंचे जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल ने कहा है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में करप्शन की हद हो गई है। सभी कामों की जांच के लिए वे मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करेंगे।
MLA साहब, 24 घंटे बीत गए, JOSHI HOSPITAL पर कब होगी कार्रवाई
https://youtu.be/PLdSLuKnpfo