डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के जोशी अस्पताल के साथ अवैध तरीके से बेसमेंट खोदने को लेकर ठेकेदार और कांग्रेसी नेता जब्बार खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। आऱोप है कि बिना इजाजत के ही ठेकेदार जब्बार खान ने जोशी अस्पताल के साथ अवैध रूप से बेसमेंट खुदवा दी, जिससे आस-पास के कई घरों में दरारें आ गई हैं, ये घर गिरने वाले हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा और शीतल अंगुराल आज जब नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा और अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे थे, तो जोशी अस्पताल द्वारा खुदवाए जा रहे बेसमेंट का मुद्दा उठा। जिस पर दोनों विधायकों ने साफ कहा है कि अवैध बेसमेंट की खुदाई करना वाले ठेकेदार और अस्पताल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
अस्पताल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है
नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा ने बिल्डिंग ब्रांच से इसकी रिपोर्ट मांगी है। कमिश्नर ने बताया कि इस संबंध में एमटीपी मेहरबान सिंह रिपोर्ट मांगी गई है। अवैध रूप से बेसमेंट खोदने को लेकर संबंधित ठेकेदार और अस्पताल प्रबंधन दोनों पर एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है।
आपको बता दें कि जोशी अस्पताल के साथ खाली प्लाट में बेसमेंट की खुदाई की जा रही है। इसकी खुदाई कांग्रेसी नेता और ठेकेदार जब्बार खान करवा रहे हैं, जो बिना परमीशन के बेसमेंट की खुदाई कर आस-पास के घरों को ढहने के छोड़ दिया। इसे लेकर मोहल्ले के लोगों ने कहा कि उनके घर गिरने वाले हैं, जिससे कई जिंदगी दांव पर लगी है।
संजय सहगल ने भेजी शिकायत
इस मामले को लेकर कांग्रेस के ही नेता संजय सहगल ने नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा और स्थानीय निकाय विभाग के सैक्रेटरी को शिकायत करते हुए जोशी अस्पताल के मालिक और ठेकेदार जब्बार खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
उधर, जोशी अस्पताल के डा. वरुण जोशी ने कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी उनके पिता दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन घरों में दरारे आई हैं, उन्हें हर्जाना दे दिया जाएगा। लेकिन अवैध बेसमेंट के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं, ठेकेदार जब्बार खान ने इस मसले पर बातचीत जरूर की, लेकिन उन्होंने कहा कि आधिकारिक रूप से मेरा कोई पक्ष अभी मत छापना. इस खबर को LIVE देखने के लिए क्लिक करें – https://fb.watch/c1aS1a1yj_/
भगवंत मान के फैसले से उड़ी पूर्व विधायकों की नींद, देखें
https://youtu.be/tLy0Q06LWNE