डेली संवाद, कपूरथला
पंजाब के कपूरथला में पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव हुआ है। एसएसपी कपूरथला दयामा हरीश ओमप्रकाश ने शुक्रवार को जिले के कई एसएचओ तथा विगों के इंचार्जों के तबादले कर दिए हैं। कई एसएचओ को पुलिस लाइन भेज दिया गया है जबकि कईयों को पुलिस लाइन से अलग-अलग थानों का चार्ज दिया गया है।
एसएसपी की ओर से शुक्रवार को जारी आदेशों के तहत एएचटीयू कपूरथला के इंचार्ज इंस्पेक्टर तलविंदर कुमार को एसएचओ सिटी कपूरथला लगाया गया है। वहीं, थाना सिटी कपूरथला के एसएचओ गौरव धीर का तबादला पुलिस लाइन कपूरथला में कर दिया गया है। पुलिस लाइन कपूरथला में तैनात इंस्पेक्टर हरदेव प्रीत सिंह को एसएचओ रावलपिडी लगाया गया है। वहीं, एसएचओ रावलपिडी अमनप्रीत कौर को पुलिस लाइन कपूरथला में तैनात किया गया है।
सोनमदीप कौर को एसएचओ भुलत्थ लगाया
वूमैन सेल कपूरथला की इंचार्ज इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर को एसएचओ भुलत्थ लगाया गया है जबकि एसएचओ भुलत्थ रशपाल सिंह का तबादला पुलिस लाइन कपूरथला में कर दिया गया है। पीसीआर टीम कपूरथला के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिंद्र सिंह को थाना तलवंडी चौधरियां का एसएचओ लगाया गया है। वहीं, पुलिस लाइन कपूरथला में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह को पीसीआर. टीम कपूरथला का इंचार्ज लगाया गया है।
पुलिस लाइन कपूरथला में तैनात इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह को एसएचओ थाना फत्तूढींगा लगाया गया है जबकि एसएचओ फत्तूढींगा हरपाल सिंह का तबादला पुलिस लाइन कपूरथला में कर दिया गया है। एसएचओ तलवंडी चौधरियां इंस्पेक्टर जरनैल सिंह को सीआइए स्टाफ फगवाड़ा का इंचार्ज लगाया गया है। सीआइए स्टाफ फगवाड़ा के इंचार्ज सिकंदर सिंह को सीआइए स्टाफ कपूरथला का इंचार्ज-2 लगाया गया है।
सुखदेव सिंह को एएचटीयू कपूरथला का इंचार्ज लगाया
पुलिस लाइन कपूरथला में तैनात इंस्पेक्टर कमलेश कौर को वूमेन सेल कपूरथला का इंचार्ज लगाया गया है। पुलिस लाइन कपूरथला में तैनात इंस्पेक्टर अमरजीत कौर को इंचार्ज वूमैन सेल फगवाड़ा लगाया गया है। जब कि वूमेन सैल फगवाड़ा की इंचार्ज हरजिन्दर कौर को चौंकी इंडस्ट्रीयल एरिया फगवाड़ा का इंचार्ज लगाया गया है।
लिटीगेशन ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह को एएचटीयू कपूरथला का इंचार्ज लगाया गया है। इंचार्ज इलेक्शन सेल इंस्पेक्टर ईमैन्यूल मसीह को इंचार्ज लिटीगेशन ब्रांच के साथ साथ इलेक्शन सेल का भी इंचार्ज लगाया गया है तथा इलेक्शन सेल कपूरथला में तैनात सब इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह को अतिरिक्त एसएचओ थाना सिटी फगवाड़ा लगाया गया है।
भगवंत मान के फैसले से उड़ी पूर्व विधायकों की नींद, देखें
https://youtu.be/tLy0Q06LWNE