डेली संवाद, जालंधर
नकोदर रोड पर चिट्टी बिल्डिंग एसोसिएशन के सुरिंदर मोहन ठाकुर की अगुवाई में महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य मे शिव भक्तों द्वारा लंगर लगाया गया। डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी और पार्षद डॉ. जसलीन सेठी के साथ सुरिंदर लाम्बा, तरुण गिल, परषोत्तम, हर्ष कुमार सेतिया, सुनील महाजन, राजवंत काला, चन्द्रप्रकाश व मंजीत सिंह ने लंगर वितरित किए। इस दौरान सभी सदस्यों ने डिप्टी मेयर औऱ पार्षद का स्वागत किया।
देखें तस्वीरें