डेली संवाद, जालंधर
महाशिवरात्रि उत्सव कमेटी नकोदर द्वारा 39वें महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन 1 मार्च को बहुत ही भव्य तरीके से किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में कमेटी के सदस्यों द्वारा पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पंजाब भाजपा के सीनियर नेता केडी भंडारी को निमंत्रण पत्र दिया गया। इस मौके पर सभा के पदाधिकारियों ने कहा केडी भंडारी पंजाब में होने वाले हर धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन को हमेशा अपना योगदान देते हैं।
पूर्व सीपीएस भंडारी ने कमेटी द्वारा उनको दिए गए निमंत्रण के लिए उनका धन्यवाद किया गया और साथ ही कहा की कमेटी धार्मिक एवं समाजिक आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से करती है। कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है। पूर्व सीपीएस भंडारी ने कहा आज हमारे पंजाब में जरूरत है कि इसी तरह सभी सामाजिक और धार्मिक कमेटी में अपने-अपने शहरों में विभिन्न स्थानों पर धर्म और संस्कृति के कार्यों को बढ़ाने के लिए काम किया जाए।
धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन करवाएं
उन्होंने कहा कि हमारी नौजवान पीढ़ी को धर्म के साथ जोड़ने के लिए युवाओं को देश और पंजाब का इतिहास बताने के लिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए अलग-अलग स्थानों पर धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन करवाएं। पूर्व सीपीएस भंडारी ने कहा आज हमारी नौजवान पीढ़ी में बहुत ही सहनशीलता की कमी है जिसकी वजह से आज लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। हर परिवार में और नौजवानों में लड़ाई झगड़े का कारण सिर्फ और सिर्फ हमारी नौजवान पीढ़ी में धर्म के प्रति कम हो रहा रुझान है।
पूर्व सीपीएस भंडारी ने कहा जब हमारी नौजवान पीढ़ी धार्मिक होगी और धार्मिक स्थानों पर नतमस्तक होगी अपने जीवन के प्रति दिन में कुछ समय प्रभु नाम के सिमरन में लगाएगी तो हमारी नौजवान पीढ़ी में सहनशीलता होगी हमारी नौजवान पीढ़ी तरक्की और खुशहाली की राह पर चलेगी। इस मौके पर पूर्व सीपीएस केडी भंडारी के साथ महेश कालिया भी उपस्थित रहे।
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र ने बयां किए अपने दर्द, देखें
https://youtu.be/MHOPL6KPHHE