सुमन सिद्धू
डेली संवाद, नकोदर
नकोदर स्थित डेरा बाबा मुराद शाह में आशीर्वाद लेने के लिए पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी पहुंचे। इस दौरान केडी भंडारी ने कहा कि डेरा बाबा मुराद शाह स्थान पर एक अटूट शक्ति और आस्था है। यहां पर सच्चे मन से मांगने पर हर मुराद पूरी होती है।
पूर्व सीपीएस भंडारी ने कहा इस स्थान पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्त आकर अपनी मनोकामना मांगते हैं और मनोकामना पूरी होने पर बाबा जी का धन्यवाद करते हैं। पूर्व सीपीएस भंडारी ने कहा पंजाब पीरों की और गुरुओं की धरती है और पंजाब की खुशहाली तरक्की और आपसी भाईचारा इसी तरह से मजबूत और खुशहाल रहना चाहिए।
पूर्व सीपीएस भंडारी ने बाबाजी के दरबार में नतमस्तक होते हुए मस्त पंजाब और पंजाब वासियों की खुशियों की मनोकामना की। भंडारी ने कहा पंजाब में हर वर्ग के लोग रहते हैं और इन लोगों का आपसी प्यार और भाईचारा ही पंजाब को खुशहाल बनाने में सबसे बड़ा महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। इस दौरान पूर्व सीपीएस केडी भंडारी के साथ महेश कालिया ने भी बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।