डेली संवाद, जालंधर
पंजाब भाजपा के सीनियर नेता एवं पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी ने पावन इच्छाधारी नीलम मणि शेषनाग जी दरबार संतोखपुरा मे करवाए गए वार्षिक मेले में अपनी बेटी संध्या पुरी, बहु नमिता भंडारी, धृति भंडारी, ध्रुव भंडारी सहित हाजिरी लगाई और देवा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर पूर्व सीपीएस केडी भंडारी के साथ डॉक्टर पवन वशिष्ट भाजपा मंडल नंबर 3 के अध्यक्ष मोहिंदर पाल, किरणदीप सिंह रंधावा आदि ने भी देवा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रबंधक कमेटी द्वारा पूर्व सीपीएस केडी भंडारी को सम्मानित किया गया।
पूर्ण रूप से योगदान दे रहे हैं केडी भंडारी
प्रबंधक कमेटी ने कहा केडी भंडारी पिछले 15 सालों से इलाके की निरंतर सेवा कर रहे हैं और भंडारी द्वारा हमेशा ही क्षेत्र में होने वाले हर धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन में अपना पूर्ण रूप से योगदान दिया जाता है। इस दौरान पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने समस्त संगत को मेले की बधाई देते हुए कहा आज समाज में सबसे बड़ी जरूरत धर्म और संस्कृति के प्रचार की है और जो संस्थाएं इस कार्य को करती है वह बहुत ही सर्वश्रेष्ठ है।
पूर्व सीपीएस भंडारी ने डेरा प्रबंधक द्वारा हमेशा ही समाज धर्म और संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देवा जी के मार्गदर्शन में डेरा हमेशा ही समाज में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन करवाता है, जिससे हमारी नौजवान पीढ़ी को धर्म और संस्कृति के साथ जोड़ने का बहुमूल्य कार्य हो रहा है।
समस्त संगत को मेले की बधाई
इस दौरान डॉ पवन वशिष्ठ ने भी समस्त संगत को मेले की बधाई दी। भाजपा मंडल नंबर 3 के अध्यक्ष महेंद्र पाल ने कहा आज समाज में नौजवान पीढ़ी को धर्म और संस्कृति के साथ जोड़ना बहुत जरूरी है। दरबार में हाजिरी लगाते हुए किरणदीप सिंह रंधावा ने कहा पंजाब धर्म और संस्कृति का राज्य है और यहां पर हर धर्म संस्कृति और समाज का मान सत्कार होता है और यही पंजाब की खुशहाली में सबसे बड़ा योगदान है।