डेली संवाद, जालंधर
इनोसेंट हाट्र्स के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सी.जे.आर.,के.पी.टी. व नूरपुर) में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव वर्चुअली व ऑफलाइन बड़ी श्रद्धा-भावना व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा के.जी.-१ से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इनोकिड्स प्री-प्राइमरी स्कूल में के.जी.-१ तथा के.जी.-२ के नन्हे-मुन्नों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की। वे गुरुद्वारे गए और उन्होंने वहां जाकर अरदास की। बच्चों ने शबद गायन तथा मूलमंत्र का उच्चारण किया।
कक्षा सातवीं से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर लेख लिखा। सभी कक्षाओं की अध्यापिकाओं ने बच्चों को बताया कि हमें श्री गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलकर मानवता की भलाई के लिए काम करना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु साहिब जी की शिक्षाओं ‘नाम जपो’, ‘किरत करो’ और ‘वंड छको’ को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए कहा और उनके द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण करने के लिए कहा।
PUNJAB के मोगा में सफाई सेवकों पर लाठीचार्ज, सूबे में आक्रोश, कामकाज ठप, देखें
https://youtu.be/pddR6RjWeMc