डेली संवाद, जालंधर
मथुरा नगर वेलफेयर सोसायटी की ओर से वार्षिक माँ भगवती की चौकी का आयोजन बड़ी धूमधाम से मथुरा नगर में किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका बेबी सुनैना ने माँ भगवती जी के भजनों का गुणगान कर मथुरा नगर को भक्ति मय रूप दिया। इस चौकी से पहले पंडित जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर माँ भगवती जी की ज्योति प्रज्वलित कर माँ भगवती का आवाहन किया गया।
माँ भगवती जी की चौकी में क्षेत्र के विधायक बावा हेनरी एवं पार्षद दीपक शारदा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। माँ भगवती जी की चौकी में उपस्थित सभी भक्तों को बधाई देते हुए विधायक बावा हेनरी ने मथुरा नगर वेलफेयर सोसाइटी को एक लाख रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की एवं मथुरा नगर वेलफेयर सोसाइटी की और भी जो भी मांग होगी भी पहल के आधार पर हल की जाएगी।
इलाका पार्षद वार्ड नंबर 62 दीपक शारदा ने लोक प्रिय नार्थ क्षेत्र के विधायक बावा हेनरी द्वारा मथुरा नगर वेलफेयर सोसाइटी को एक लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग राशि मथुरा नगर में क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने में प्रयोग की जाएगी और मथुरा नगर वेलफेयर सोसायटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में प्रयोग किया जाएगा।
इस मौके पर मथुरा नगर वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान राकेश दुग्गल लक्की, पार्षद दीपक शारदा, सुरिंदर बेरी, राकेश महाजन, राकेश जस्सल, राकेश करवाल, के. के बांसल, दीपक कपूर, दिनेश कुंद्रा, गुरदीप सिंह विर्दी, मनु चोपड़ा, साहिल महाजन, राकेश विज, राजविंदर सिंह राजा, हैप्पी मात्रि, पम्मा, भूपिंदर सिंह, राजीव शर्मा विक्की, राजीव जैन, अनिल चोपड़ा, जीता सिंह, सन्नी तुली सहित अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।