डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के कांग्रेस नेता और वार्ड-26 के पार्षद रोहन सहगल के पिता श्री रमेश सहगल जी का आज देहांत हो गया। उनके निधन पर शहर के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने दुख जताया है।
कैबिनेट मंत्री परगट सिंह, विधायक राजिंदर बेरी, मेयर जगदीश राजा, डिप्टी मेयर हरसिमरजीत सिंह बंटी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया, कांग्रेसी नेता काकू आहलूवालिया समेत विधायकों और नेताओं ने दुख जताया है।
श्री रमेश सहगल जी के निधन पर डेली संवाद परिवार संवेदना व्यक्त करता है। डेली संवाद के संपादक अशोक सिंह भारत, सलाहकार संपादक महाबीर सेठ ने दुख व्यक्त किया है।
शादीशुदा युवक की Love Story। मण्डप में पत्नी का हंगामा
https://youtu.be/Cm85DQGTzUE
लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें