पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर (Peshawar) में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक सिख हकीम (यूनानी चिकित्सक) (Sikh hakeem shot dead in pakistan) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि हकीम सरदार सतनाम सिंह (खालसा) (Hakeem Sardar Satnam Singh) की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बंदूकधारियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और चार गोली लगने के बाद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। हकीम सरदार सतनाम सिंह पेशावर के चारसड्डा रोड (Charsadda Road) पर क्लीनिक चलाया करते थे। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।
हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर किन वजहों से हकीम की हत्या की गई है। वहीं, हकीम सतनाम सिंह की हत्या के बाद पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। इसमें आतंकवाद की आशंका भी जताई जा रही है, इस वजह से पुलिस इस एंगल से भी जांच में जुटी हुई है।
वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों पर अत्यचार रोकने में नाकाम रही है।
Sad to know about the brutal murder of Hakeem Satnam Singh ji at Peshawar, Pakistan. Such a brutal attack against a minority community in Pakistan cannot be tolerated. Urge the @MEAIndia to take up the issue at the highest level & ensure Justice. https://t.co/OqSxBmYlHg
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 1, 2021
पाक पीएम के वादे की फिर खुली पोल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भले ही अपने यहां पर हिंदू और सिख अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा की बात करते रहे हैं, लेकिन उनके देश में होने वाली घटनाएं उनके बयानों से बिल्कुल उलट हैं। यहां पर आए दिन हिंदू और सिख परिवारों को कट्टरपंथियों द्वारा निशाने पर लिया जाता रहा है।
इस वजह से इमरान की दुनियाभर में आलोचना भी हो चुकी है. 2017 की जनगणना के अनुसार, पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े धार्मिक अल्पसंख्यक हैं. ईसाई समुदाय के लोग दूसरे सबसे बड़े धार्मिक अल्पसंख्यक हैं. वहीं, अहमदी, सिख और पारसी भी पाकिस्तान में उल्लेखनीय धार्मिक अल्पसंख्यकों में से हैं।