मेलबर्न से वर्षा पंधेर
एडिटर, डेली संवाद
Earthquake in Melbourne: ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न शहर बुधवार को एक दुर्लभ भूकंप से कांप गया. रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता वाले इस भूकंप से कई इमारतें हिल गईं और दीवारें ढह गईं. अचानक से आए भूकंप की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आए. सुबह करीब 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) भूकंप से ऑस्ट्रेलिया का यह दूसरा सबसे बड़ा शहर कांप गया.
भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके सैकड़ों किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए. US Geological Survey ने पहले इसकी तीव्रता 5.8 बताई थी, जिसे बाद में 5.9 कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी.
Building damage on Chapel Street in Melbourne #earthquake pic.twitter.com/ph4KE8isPO
— Simon Love (@SimoLove) September 21, 2021
सड़कों पर फैला मलबा
शक्तिशाली भूकंप के बाद मेलबर्न के चैपल स्ट्रीट में हर ओर मलबा फैल गया. यह क्षेत्र यहां का लोकप्रिय शॉपिंग एरिया है. इमारतों से ईट-पत्थर सड़कों पर आकर गिरने लगे. मेलबर्न के एक कैफे के मालिक जूमे फिम ने बताया कि जैसे ही भूकंप आया, वह बाहर निकलकर सड़क की ओर भागे. पूरी बिल्डिंग कांप रही थी. सारी खिड़कियां, शीशे हिल रहे थे-जैसे कोई पावरफुल लहर आ रही हो. फिम ने बताया, ‘मैंने ऐसा पहले कभी भी महसूस नहीं किया था. यह काफी डरावना था.’
Earthquake in Melbourne here a shop got damaged somewhere in Brunswick St Fitzroy pic.twitter.com/CqDuE0B9q1
— Peter Kalla ???????? (@PeterKalla1) September 21, 2021
मेलबर्न में आते हैं कम भूकंप
ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण पूर्व हिस्सा भूकंप के लिए नहीं जाना जाता है. इस क्षेत्र में भूकंप आना बहुत ही दुर्लभ बात है. मेलबर्न के ही एक कैफे में काम करने वाले पार्कर मायो ने कहा, ‘यह काफी दहशत फैलाने वाला था. हम सभी भूकंप से हैरान हैं.’ जानकारी के मुताबिक यहां 1800 के दशक में शक्तिशाली भूकंप आया था, उसके बाद से किसी बड़े भूकंप ने यहां नुकसान नहीं पहुंचाया. यहां 10 से 20 साल में एक बार भूकंप आता है. आखिरी बार भूकंप के झटके 2012 में महसूस किए गए थे. मगर इस बार यह बड़ा था.
फुटपाथ पर कटोरी में चाय पीने वाली CM, देखें VIDEO
https://youtu.be/O06aNSbUBY4