डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल मेहता चौक के विद्यार्थियों ने आई,टी उत्सव 2019 में बेहरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की। 19 नवम्बर को अमृतसर के सप्रिंग डेल्ज़ सी.सै.स्कूल में आन.आई.आई.टी की ओर से आई.टी उत्सव 2019 आयोजित किया गया। जिसमें अमृतसर जि़ले से संबंधित विभिन्न स्कूलों के 250 के लगभग विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में पांच कैटागरी वैब पेज, फोटोशॉप, आई.टी क्विज़ प्रतियोगिता, एक्सैल मैनीफैस्टो तथा पावप प्वाइंट प्रैकानटेशन आदि प्रतियोगिताएं रखी गई। जिसमें सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी टैक्नोसेवी सोच का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में डिप्स स्कूल मेहता चौक के ग्यारवीं कक्षा के शिवम वोहरा वैब पेज को डिकााईन करते हुए प्रथम स्थान, दसवीं कक्षा के हरप्रीत सिंह ने फोटोशॉप में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
क्विज़ प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की महकप्रीत कौर तथा गगनजोत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों की इस बेहतरीन जीत पर डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ए.ओ रमनीक सिंह, सी.इ.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विजेता विद्यार्थियों तथा स्कूल के प्रिंसीपल पंकज चोपड़ा को बधाई दी। जिनके प्रेरणास्वरूप विद्यार्थी इस मुकाम को हालिस कर सके हैं। उस दौरान स्कूल के प्रिंसीपल ने सभी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करते हुए कहा कि वह हमेशा हर स्थान पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं तथा करते रहेंगे।