डेली संवाद, जालंधर
एमबीए और बीबीए के छात्रों के मार्केटिंग कौशल को बढ़ाने के लिए इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के मैनेजमैंट विभाग द्वारा ‘प्राडक्ट मार्केटिंग’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन द्वारा छात्रों को वित्त कौशल, व्यावहारिक मैनेजमैंट कौशल, आर्थिक कौशल तथा बजट मैनेजमैंट समझाने के लिए मंच प्रदान किया गया।
छात्रों द्वारा उत्पाद (प्राडक्ट) जागरूकता सुनिश्चित करने तथा ग्राहकों के बीच उनकी मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्टाल लगाए गए। आर. जे. गैरी इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। डा. शैलेश त्रिपाठी, प्रो. दीपक पाल तथा डा. उपदेश खिंडा द्वारा उनका स्वागत किया गया।
डा. शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि मार्केटिंग स्किल (विपणन कौशल) व्यवसायी का मूल साधन है, जो बाकाार में उनके मूल्य को बढ़ाता है। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।