डेली संवाद, जालंधर
इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के होटल मैनेजमैंट विभाग द्वारा एच एम सी टी ५वें सेमेस्टर के छात्रों के लिए होटल ताज तथा होटल रोयल ओरचिड में औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया गया।
यात्रा का उद्देश्य छात्रों को होटल उद्योग की जानकारी प्रदान करना था। यात्रा के दौरान छात्रों को होटल के विभिन्न विभागों जैसे फ्रंट आफिस, हाऊकीपिंग, फूड एंड बेवरेज सर्विसेज, बैंकवेट हाल और बार के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को हाऊसकीपिंग तथा किचन सैक्शन में उपयोग की जाने वाली नवीनतम तकनीकों से परिचित करवाया गया।
यात्रा के दौरान फैक्ल्टी सदस्यों पुरुशोत्तम तथा विपन छात्रों के साथ थे। इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन छात्रों और फैक्ल्टी को नए अनुभव प्रदान करने के लिए उद्यमशील रहता है।