डेली संवाद, जालंधर
नन्हें मुन्हें मुखड़े बोले जब मीठे बोल, दिल में छाई खुशियाँ, गए कानों में रस घोल। डिप्स चेन के स्कूलों के प्रांगण में नन्हें- सुरों से गूंज उठा। जब कक्षा नर्सरी से प्रैप तक के बच्चों ने सुंदर कविताओं का गायन किया। टाईनी टाट्स ने कविता गायन प्रतियोगिता में प्रॉपस का इस्तेमाल करते हुए उन्हें और भी रोचक बना दिया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने ट्रैफिक नियमों, नैतिक मुल्यों, पर छोटी छोटी कविताए सुनाते हुए नन्हें मुन्हों ने बड़े-बड़े संदेश दिये। इसी के साथ कोकोनट ट्री, एरोप्लेन, वैजीटेबल, रोल ओवर कम आदि पर अपनी प्रस्तुति देते हुए अपने बालपन को प्रकट किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य आकषर्णका केन्द्र प्रैप कक्षा के विद्यार्थी द्वारा प्रस्तुत वातावरण, सार्थक द्वारा सफाई हमारी जरूरत कविता को प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले नर्सरी कक्षा के अविनाश, रवनीत, सानवी, मनन, रितविक के.जी कक्षा के कीरत, तृप्ति, दक्ष तथा प्रैपकक्षा के रणबीर, देवांश वैद, निरमोलप्रीत कौर विजेता रहे। विजेता विद्यार्थियों को सभी स्कूलों के प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।