पंजाब के नौजवानों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समान नौकरी के मौके पैदा होंगे
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री, श्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने आज पंजाब अनएडिड कॉलजिज़ एसोसिएशन (पुक्का) के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को हरी झंडी दिखा कर कैनेडा के लिए रवाना किया। प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य कैनेडा के विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों और पुक्का सदस्यों के बीच रणनीतक तालमेल की संभावनाओं संबंधी बातचीत करना है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने पुक्का प्रतिनिधिमंडल को इस उपराले के लिए बधाई देते हुये कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के मानक को ऊँचा उठाने के लिए पंजाब के कॉलेजों में बुनियादी ढांचे, टैकनोलिजी, कोर्स पाठ्यक्रम, प्रैक्टिकल और कौशल प्रशिक्षण आदि को अपग्रेड करने के लिए वचनबद्ध है जिससे इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर का साथी बनाया जा सके।
यह भारतीय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के बीच संतुलन बनाये रखने में सहायता करेगा, जिससे पंजाब के नौजवानों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समान नौकरी के मौके पैदा होंगे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे डा. अंशु कटारिया ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल वैनकूवर, कैलगरी, ऐडमिंटन, कम्पलूपस, विक्टोरिया, सरी, ऐबारटसफोरड, कैलोना आदि समेत कैनेडा के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेगा।
उच्च शिक्षा के लिए हर साल अंदाजऩ लगभग 1.50 लाख विद्यार्थी
कैनेडा इंटरनेशनल एजुकेशन कंसोर्टियम, श्री कृष्णा मूर्ति ने कहा कि भारत विशेषत: पंजाब में कैनेडियन कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों की बड़ी माँग है। उन्होंने कहा कि अपनी उच्च शिक्षा के लिए हर साल अंदाजऩ लगभग 1.50 लाख विद्यार्थी पंजाब से कैनेडा जा रहे हैं जिसकी शिक्षा और औसत खर्चा लगभग 15 लाख का है।
पंजाब कॉलेजों के रणनीतिक गठजोड़ से विद्यार्थियों को क्रेडिट ट्रांसफर विकल्प के साथ माईग्रेट किया जा सकता है, जिससे वह भारत में अपने 2 साल और कैनेडा में 1-2 साल पूरे कर सकते हैं। इस तरह का बढिय़ा फ़ैसला लेने से पैसा बचाने में भी सहायता मिलेगी। इस तरह के रणनीतिक गठजोड़ से विद्यार्थियों और कॉलेज दोनों का फ़ायदा होगा।
ये लोग मौजूद थे
इस प्रतिनिधिमंडल में डा.अंशू कटारिया, आरियनज़ ग्रुप ऑफ कॉलजिज़, राजपुरा, नज़दीक चंडीगढ़ ; मि. अशोक गर्ग और मि. अश्वनी गर्ग, सवाईट, बनूड़, मि. सविन्दर सिंह, श्रीमती मनजिन्दर कौर और मि. गुरसिमरनजीत सिंह, सुखजिन्दर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस, गुरदासपुर ; मि. मोहित महाजन और श्रीमती अनु महाजन, गोल्डन ग्रुप ऑफ कालजिज़ गुरदासपुर थे।
नितेश के गर्ग, केसीटी ग्रुप फतेहगढ़ ; मि. नलिनी चोपड़ा और मि. चंद्र मोहन, के.जे. ग्रुप, पटियाला ; मि. परमिन्दर पाल शर्मा, एमजीडीएम ग्रुप, बठिंडा ; मि. भारत शर्मा, सिनरजी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बठिंडा ;मि. राज कुमार थापर, एसएमडी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस, फरीदकोट ; मि. राजेश के गर्ग, भारत ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशनस, मानसा ; मि. कंवर तुषार पुंज, श्री साईं ग्रुप, पालमपुर शामिल हैं।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।